21 मार्च से RSS की प्रतिनिधि सभा, उठाया जाएगा ये मुद्दा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अगले हफ्ते बेंगलुरु में अपनी वार्षिक बैठक में बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों में ”हिंदुओं की सुरक्षा” पर एक प्रस्ताव पारित कर सकती है। बता दें कि बैंगलुरू में 21 मार्च से 23 मार्च तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक होगी। इस दौरान 2 अहम मुद्दों पर प्रस्ताव आ सकते हैं। सूत्रों से पता चला है कि  बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मुद्दे पर सभा में प्रस्ताव आ सकते हैं।

गौरतलब है कि संघ द्वारा पहले भी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा चुका है। इसके साथ ही बांग्लादेश की सरकार से आरएसएस ने अपील की थी कि हिंदुओं पर अत्याचार बंद किया जाए। वहीं इस बैठक के दौरान आरएसएस के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। वार्षिक बैठक में भाजपा अध्यक्ष के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होते हैं। इस बैठक का बड़ा हिस्सा शताब्दी समारोह और देश भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में होगा। इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि संघ अगले 100 वर्षों में खुद को कैसे देखता है।

Comments are closed.