सिवनी 10 मार्च 25/कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 10 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे, वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्प लाईन,समयसीमा में दर्ज प्रकरणों जनसुनवाई के आवेदन, विभिन्न आयोग के पत्रों में लंबित कार्यवाही सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत को अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित सभी शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी अधिकारियों को विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में संबंधित शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने अनुभागवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की भी समीक्षा करते हुए फार्मर रजिस्ट्री के लिए लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया है साथ ही फसल गिरदावरी कार्यों को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को जोड़ने के लिए चलाये जा रहे सर्वे प्रगति की समीक्षा कर सभी 635 पंचायतों में शतप्रतिशत हितग्राहियों का डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए पात्रता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्वे कार्य को पूरी गम्भीरता तथा शुध्दता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सर्वे के दौरान गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों तथा शासकीय अमले द्वारा गलत जानकारी प्रविष्टि करने सूचना प्राप्त होने पर संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी कलेक्टर सुश्री जैन ने दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने एकल नलजल योजनाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद तथा सीएमओ को अपने क्षेत्र के ग्रीष्म कालीन पेय जल व्यवस्था को लेकर संवेदनशील ग्रामों, वार्डों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इन चिन्हांकित ग्रामों-वार्डों में पेयजल संकट के समय वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने पीएचई तथा जल निगम के अधिकारियों को भी अपनी योजनाओं का अवलोकन कर आवश्यक सुधार कार्य कराने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री जैन ने प्रधानमंत्री इंटरशिप योजना अंतर्गत अधिकतम बेरोजगार युवाओं के पंजीयन करने के लिए योजना का प्रचार-प्रसार तथा पंजीयन के लिए आईटीआई, महाविद्यालय, जिला रोजगार अधिकारी के साथ ही जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को निर्देशित किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभांवित हितग्राहियों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत अधिकतम हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।