राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी / मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरपालिकाओं के फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले की सिवनी नगरपालिका क्षेत्र में जारी दावा आपत्ति कार्यों का आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रकाश व्यास द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 10 मार्च को प्रेक्षक प्रकाश व्यास ने दावा आपत्ति आवेदनों को रैंडम आधार पर सत्यापन किया। उन्होंने आवेदकों से मिलकर वस्तुस्थिति को जाना तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।