सिकंदर’ के होली सॉन्ग का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगा सलमान खान का गाना

कुछ समय पहले सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ से ‘जोहरा जबीं’ नाम का एक गाना जारी किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब वो एक और गाना लेकर आ रहे हैं, जो कि होली पर बेस्ड होने वाला है. गाने का टाइटल है ‘बम बम भोले.’ सलमान ने इस गाने का टीजर वीडियो जारी कर दिया है.

टीजर वीडियो जारी करते हुए सलमान खान ने इस गाने की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ये गाना होली से 3 दिन पहले 11 मार्च को रिलीज होने वाला है. मेकर्स दोपहर में 1:11 बजे गाना रिलीज करेंगे. भाईजान ने अपने चाहने वालों की होली शानदार बनाने की तैयारी कर ली है. उसके बाद वो ईद पर ‘सिकंदर’ बनकर पर्दे पर दस्तक देंगे. अभी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म के ईद से एक दो दिन पहले रिलीज होने की उम्मीद है.

टीजर वीडियो जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और सलमान के तमाम चाहने वाले इस होली सॉन्ग के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. इससे पहले सलमान ‘जोहरा जबीं’ के नाम से जो गाना लेकर आए थे उसे भी लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उस गाने में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. हालांकि, होली सॉन्ग का जो टीजर आया है उसमें सलमान अकेले दिख रहे हैं.

फैंस को ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का इंतजार

बम बम भोले सॉन्ग के साथ-साथ फैंस को अभी ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का भी इंतजार है. कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि, इसका ट्रेलर कब तक आएगा इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं है.

‘सिकंदर’ में सलमान और रश्मिका मंदाना के अलावा बाहुबली में कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज भी दिखने वाले हैं. वो इस फिल्म के मेन विलेन हैं. यानी फिल्म में सलमान और उनकी टक्कर देखने को मिलेगी. एआर मुरुगदास ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.