महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, ये इलाके होंगे प्रभावित

जालंधर: कपूरथला रोड पर पड़ते 11 के.वी. जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व, गुप्ता, हिलेरां, कपूरथला, वरियणा, संगल सोहल, नीलकमल फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके सर्जिकल काम्पलैक्स, वरियाणा इंडस्ट्रीयल काम्पलैक्स, कपूरथला रोड सहित आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई 9 मार्च को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.