भारत को नहीं मिलेगी जीत अगर फाइनल में हुआ ऐसा, ICC का हैरान करने वाला नियम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लगभग 8 साल के बाद इस टूर्नामेंट का अपना नया चैंपियन मिलेगा. खिताबी जंग में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम की नजर तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने पर रहेगी. वहीं, न्यूजीलैंड 25 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगी. हर हाल में इस मुकाबला का नतीजा निकालने के लिए आईसीसी ने कई नियम बनाए हैं, लेकिन एक ऐसा नियम भी है जिससे भारतीय टीम को जीत नहीं मिलेगी.

ऐसा हुआ तो भारत को नहीं मिलेगी जीत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आईसीसी की कोशिश हर हाल में नतीजा निकालने पर रहेगी. ऐसे में आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर मौसम या किसी और वजह से 9 तारीख को मुकाबला नहीं खेला जाता है या पूरा नहीं होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. फाइनल मैच के लिए 10 मार्च को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रोका जाएगा. वहीं, 9 मार्च को एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो 10 मार्च को पूरा मुकाबला खेला जाएगा.

लेकिन दोनों ही दिन मैच नहीं खेला जाता है तो क्या होगा? बता दें, सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भी आईसीसी ने रिजर्व डे रखे थे और नियम बनाया था कि मुकाबला रद्द होता है तो ग्रुप स्टेज की टॉप टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. मगर, फाइनल में ऐसा नहीं होगा. दोनों ही दिन मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो आईसीसी मुकाबले को रद्द कर देगी. यानी ना भारत मैच जीत पाएगा और ना ही न्यूजीलैंड. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फी साझा की जाएगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरी टक्कर

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये दूसरी टक्कर होगी. इससे पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं. तब टीम इंडिया ने 44 रनों से बाजी मारी थी. इस मैच में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये दोनों टीमें दूसरी बार फाइनल में टकराएंगी. इससे पहले 2002 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.