दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले बताया है कि वो कैसे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो वर्ल्ड कप 2023 की हार से काफी कुछ सीखे हैं. शुभमन गिल का कहना है कि वो 2023 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार से मिली सीख को अपनाकर 9 मार्च (रविवार) को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे.
‘वर्ल्ड कप की हार से सीखा, अब मिलेगी जीत’
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले शुभमन गिल ने कहा, ‘बिलकुल, उस मैच में कुछ घबराहट जरूर थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बहुत कुछ सीखा है. वो मेरा पहला आईसीसी फाइनल था… मैं बहुत उत्साहित था.’गिल ने बताया कि उस फाइनल में उन्हें महसूस हुआ कि वो खेल में अपनी पकड़ बनाने के लिए समय गंवा रहे थे, और ये वो चीज़ है जिसे वो इस बार दोहराना नहीं चाहते, गिल ने कहा, ‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं उस खेल में दबदबा बनाने के लिए समय खो रहा था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि बड़े आईसीसी नॉकआउट मैचों में, आपको खुद को थोड़ा और समय देना चाहिए जितना आप सोचते हैं.’
फाइनल जीत गए तो…
गिल ने कहा, ‘हमने 2023 में हार को सहा और फिर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हमारे पास अच्छी लय है. ये हमारे लिए एक बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है, और अगर हम इसे जीतने में सफल होते हैं, तो ये इस साल इस प्रारूप में समाप्ति का एक बेहतरीन तरीका होगा.’ गिल ने ये भी कहा, ‘ये हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है, और सामान्य तौर पर, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट या आईसीसी इवेंट में जो भी होता है, हमारे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी और दबाव होता है, खासकर हमारे फैंस से. और हमने पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंटों में फाइनल तक पहुंचने में सफलता पाई है.’ भारत के पास 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने का एक अच्छा मौका है और अगर वे ये मुकाबला जीतते हैं, तो ये टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.