दिन में व्यापारी बनकर आए, कीमत लगाई और रात में उठा ले गए 16 बकरे… ‘सुल्तान’ को भी चुरा ले गए

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बकरा चोर गिरोह का आतंक बना हुआ है. उनके निशाने पर महंगे बकरे-बकरी रहते हैं. शातिर गैंग के सदस्य पहले व्यापारी बनकर इलाके की रेकी करते हैं, फिर मौका पाकर जानवरों को चोरी कर ले जाते हैं. ऐसा ही नया मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बकरा चोर गैंग 16 बकरे-बकरियों को चोरी कर ले गए. इनमें 30 रुपये कीमत का ‘सुल्तान’ भी शामिल है.

बकरा चोर गैंग जिले के चरगवां के रिखवारी झिरिया निवासी गणेश प्रसाद चक्रवर्ती के 16 बकरे चोरी कर ले गए. इनकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस में शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित गणेश प्रसाद का परिवार बकरा-बकरी पालन से ही अपनी जीविका चलाता है. अचानक इस घटना के बाद उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है.

गाड़ी में भर ले गए 16 बकरा-बकरी

पीड़ित गणेश प्रसाद चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिजनों के इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात में मौका पाकर उनके बकरे-बकरियों को मालवाहक वाहन में भरकर चुरा लिया. चोरी गए बकरे-बकरियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है. जिले में बकरे चोरी की घटना का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार आते ही बकरे चोर गिरोह एक्टिव हो जाता है.

‘सुल्तान’ को भी कर ले गए चोरी

पीड़ित ने बताया कि घटना से दो दिन पहले कुछ व्यापारी इलाके में बकरे खरीदने आए थे. उन्होंने पीड़ित के एक खास बकरे ‘सुल्तान’ की कीमत 25 हजार रुपये लगाई थी, लेकिन सौदा नहीं हुआ. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि इस चोरी में कोई गिरोह शामिल हो सकता है, जो त्योहारों से पहले बकरे चोरी कर उन्हें ऊंचे दामों में बेचता है.चरगवां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

त्योहार से पहले एक्टिव हुआ गैंग

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की चोरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. प्रारंभिक जांच में यह एक गिरोह का काम लग रहा है, जो सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा है. उनके पास इस तरह की ओर भी शिकायत आई हैं, जिसे गंभीरता से लिया है. होली और ईद से पहले हुई इस घटना से बकरी पालकों में दहशत फैल गई है.

बकरी व्यापारियों को डर है कि कहीं उनके जानवर भी चोरों के निशाने पर न आ जाएं. चरगवां पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही बकरों की बरामदगी कर ली जाएगी और चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.