दर्द से कराह रही थी प्रेग्नेंट महिला, डिलीवरी से पहले नर्स ने रख दी ऐसी शर्त… Video वायरल होते ही एक्शन

ओडिशा के झारसुगड़ा जिले से एक सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल का है. यहां प्रसूति विभाग की एक नर्स ऑपरेशन से पहले एक महिला के परिजनों से पैसे लेते हुए पकड़ी गई.

फुटेज में ऑपरेशन थियेटर की इंचार्ज नर्स नीलिमा पटेल को दूसरी महिला से पैसे लेते हुए साफ तौर पर दिखाया गया है. घटना के वीडियो ने हेल्थ केयर सिस्टम के कामकाज को लेकर गंभीर चिंता जताई है.

मामले पर बात करते हुए झारसुगुड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने कहा, ‘शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर जिला मुख्यालय अस्पताल द्वारा गठित समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट मुझे सौंप दी है. हम कार्रवाई करेंगे. शिकायतकर्ता ने हमें व्हाट्सएप के जरिए लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 2,000 रुपये की रिश्वत दी है.’

दिल्ली से भी आया था ऐसा केस सामने

पिछले साल सीबीआई ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी एक बड़े रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. सीबीआई को सूत्र से जानकारी मिली थी कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है.

नौ लोगों को किया गया था गिरफ्तार

यहां एक रैकेट मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहा है और मरीजों को कुछ कंपनियों के मेडिकल उपयोग को बढ़ावा दे रहा है. इसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी शामिल हैं. जब सीबीआई ने शुरुआती जांच की तो पता चला कि RML अस्पताल में 5 मॉड्यूल के जरिए रिश्वतखोरी की जा रही थी. इसका भंडाफोड़ सीबीआई ने किया. इस दौरान दो सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.