लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब- किस सवाल के जवाब में बोले भोजपुरी स्टार पवन सिंह

रुपहले पर्दे पर जलवा बिखेरने के बाद ढेरों फिल्मी हस्तियां राजनीति के मैदान पर भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब रहती हैं. इसमें कई को शानदार कामयाबी भी हासिल हुई है, लेकिन कई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हिंदी या दक्षिण सिनेमा के अलावा भोजपुरी सिनेमा के भी कई स्टार राजनीति में कामयाब होते रहे हैं. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को अपनी कामयाबी का इंतजार है, अब वह बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

पिछले साल लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल के आखिर में बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. पवन सिंह ने झारखंड के जमशेदपुर में अपनी एक फिल्म के प्रचार के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

जीत से ज्यादा मेरी हार पर चर्चाः पवन सिंह

पवन सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैंने बोला था ना बहुत पहले, कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की है.” पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वह बिहार के काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. हालांकि तब उन्हें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले के उम्मीदवार राजा राम सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा, “लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, “यह तो समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता.”

2024 में लड़े थे लोकसभा चुनाव पवन सिंह

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पवन सिंह बीजेपी में ही थे. पार्टी ने आम चुनाव के दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन इस पर वहां काफी बवाल हो गया. फिर उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

इसके बाद फिर वह एनडीए के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए थे. उनके इस फैसले से नाराज बीजेपी ने 22 मई को पवन सिंह को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि खराब करने’ के लिए निष्कासित कर दिया था.

दूसरी ओर, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को पवन सिंह के पार्टी के संपर्क में होने से जुड़े सवाल पर कहा था, “दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा. मेरा किसी से कोई परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहता है और वह पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर जरूर विचार करेंगे.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.