होली का त्योहार आने वाला है. इस बार 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. फरवरी का महीना शुरू होते ही लोगों को होली का इंतजार होता है. लेकिन रंगों के इस त्योहार में महिलाएं ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना ज्यादा अच्छा लगता है. ऐसे में आप इस होली अपने लुक को डिफरेंट बना सकती हैं.इस बार आप होली पर लहंगा चोली ट्राई कर सकती हैं. अगर आप होली के शाम लहंगा-चोली पहनने वाली हैं, तो इस बार आप किसी अलग डिजाइन के बजाय फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा-चोली ट्राई कर सकती हैं. यहां हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री के कुछ फूलों की डिजाइन वाले लहंगों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप होली के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं.
रेड फ्लोरल ड्रेस
होली पर आप कैटरीना कैफ की तरह रेड फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं. उनके लहंगे के ब्लाउज़ में राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स की डिटेलिंग है. एक्ट्रेस ने पन्ना मेड ड्रापडाउन इयरिंग्स पहने है. कैट ने न्यूड टोन मेकअप के साथ ग्लिटरी आइशैडो, बेसिक आईलाइनर और पिंक लिप्स और बालों को स्लीक लुक दिया है.
व्हाइट फ्लोरल लहंगा
लुक को थोड़ा डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो तारा सुतारिया से इंस्पायर हो सकती हैं. उन्होंने सफेद फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है. उनके ब्लाउज में प्लंजिंग वी-नेकलाइन दी गई है. इसे उन्होंने हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड नेट स्कर्ट के साथ पेयर किया है. तारा नेपन्ने से सजे डायमंड चोकर नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और मांग टीके से लुक को डिफरेंट बनाया है.
पिंक फ्लोरल लहंगा
अगर आपको पिंक कलर पसंद है तो इसमें भी आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान के इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं. उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा पहना. लहंगे की स्कर्ट और ब्लाउज को पीले और गुलाबी रंग के फूलों से सजाया गया है.सारा अली खान ने इस लुक को पारंपरिक डायमंड चोकर, अंगूठी और कंगन के साथ पूरा किया. उनका मेकअप भी धूसर गुलाबी अंडरटोन में था, जिसमें मैट बेस, स्मोकी आईज और पिंक लिप शेड हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.