नेशलन लोक अदालत में सम्पत्ति एवं जलकर की राशि जमा करने पर अधिभार में मिलेगी छूट

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 08 मार्च 2025 को 11.00 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगर पालिका कार्यालय के बाजू में मानस भवन में किया जाना प्रस्‍तावित है।

      उन्‍होंने करदाताओं से अपील करते हुये बताया कि समस्‍त करदाता अपनी बकाया सम्पत्ति कर एवं जलकर की राशि जमाकर अधिभार (सरचार्ज) में नियमानुसार प्रदाय की जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही जिन करदाताओं की तरफ रूपये 10,000 (दस हजार रूपये) से अधिक सम्पत्तिकर एवं अन्य करों की राशि बकाया होने पर तथा राशि नगर पालिका कोष में जमा ना करने पर बकायादारों के नाम स्थानीय समाचार पत्रों में तथा नगर के दृष्टिगोचर स्थानों पर प्रकाशित किये जावेगें। इस प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिये करदाताओं से अपील की जाती हैं, कि दिनांक 08 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत (मानस भवन) में बकाया करों की राशि जमा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.