जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 153 आवेदन

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित‍ हुई। जनसुनवाई  में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर  सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

            जिलास्तरीय  जनसुनवाई में तहसील केवलारी अंतर्गत ग्राम मरकावाडा निवासी रामसिंह नाग द्वारा भू-धारक पट्टा प्रदाय करने विषयक,ग्राम मरकावाडा केवलारी निवासी मिथलेश मरकाम द्वारा आवास हेतु प्लाट उपलब्ध कराये जाने विषयक,तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम पांडरवानी निवासी निरंजन ठाकुर द्वारा नक्शा दुरूस्त कराये जाने विषयक,तहसील केवलारी अंतर्गत ग्राम मोंहगांव निवासी रजनी दुधेश्वर द्वारा पति की करेंट से मृत्यु उपरांत आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम कुम्हडा केवलारी निवासी पंचमसिंह उइके द्वारा पेंशन प्रदाय कराये जाने विषयक,तहसील सिवनी अंतर्गत ग्राम उमरिया निवासी ध्रुव कुमार धुर्वे द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने विषयक,चारगांव सिवनी निवासी राममनी सनोडिया द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं आवागमन का रास्ता दिलाये जाने विषयक,तहसील धनौरा अंतर्गत ग्राम थांवरी निवासी रविन्द्र नेताम द्वारा आईडी में सुधार किये जाने विषयक, केवलारी निवासी ओमशंकर डेहरिया द्वारा नकल उपलब्ध न कराये जाने विषयक,ग्राम लामाज्योति थाना लखनवाडा निवासी आनंद परेता द्वारा वृक्ष कटाई की अनुमति प्रदाय किये जाने विषयक,ग्राम जाम थाना लखनावाडा निवासी मोहित साहू द्वारा नेशनल मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति दिलाये जाने विषयक,ग्राम संगई सिवनी निवासी रामलाल धुर्वे द्वारा बकरी पालन का आवेदन पर उचित कार्यवाही किये जाने विषयक, ग्राम कान्हीवाडा निवासी रमेश बैगा द्वारा आधार कार्ड बनाये जाने विषयक,तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम निवारी निवासी सुषमा चौधरी द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की राशि दिलाये जाने विषयक,ग्राम उमरिया निवासी मनीता धुर्वे द्वारा श्रमिक सेवा प्रसूति सेवा योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक,सहित कुल 153 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.