ट्रेन का टिकट हुआ कैंसिल तो बस में बैठा…तभी बदमाशों ने गाड़ी पर किया पथराव, फिजियोथेरेपिस्ट की मौत; ड्राइवर गंभीर

मध्य प्रदेश के रीवा में बाइक सवार बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया. पत्थरबाजी की घटना में बस में सवार एक फिजियोथेरेपिस्ट की मौत हो गई. वहीं, बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. शुरूआती जांच में मामला दो बस ऑपरेटरों के आपस का विवाद माना जा रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मामला शहर के चोरहटा थाने के पास का है. सोमवार को नए बस स्टैंड रीवा से यात्रियों को लेकर विजयंत ट्रेवल्स की बस इंदौर के लिए रवाना हुई थी. बस जब सतपुड़ा आईटीआई के पास पहुंची, तभी एक बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने बस को ओवर टेक करके उसपर पथराव कर दिया. अचानक पत्थरबाजी की घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई. पथराव की घटना में बस के शीशे टूट गए. कई पत्थर और कांच बस चालक और उसके पीछे बैठे फिजियोथैरेपिस्ट के जा लगे. घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए.

फिजियोथेरेपिस्ट की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान 35 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट हीरामणि कोरी ने दम तोड़ दिया. मृतक सिविल हॉस्पिटल सिरमौर में फिजियोथेरेपिस्ट थे. बताया जा रहा है कि ट्रेन की टिकट कंफर्म ना होने के चलते बस से इंदौर जा रहे थे. घटना में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है. पुलिस ने थाना चोरहटा में मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

दो बस ऑपरेटरों का विवाद

घटना के पीछे की वजह दो बस ऑपरेटरों के बीच आपस का विवाद माना जा रहा है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर अज्ञात आरोपियों को पहचान में जुटी है. मृतक फिजियोथैरेपिस्ट के परिजनों ने इस घटना में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक की पत्नी के लिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.