ग्वालियर में बदमाशों का तांडव! अस्पताल से कर्मचारी को किडनैप कर ले गए, रातभर पीटा, सड़क पर फेंककर भागे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाश सरकारी अस्पताल से एक युवक को किडनैप कर ले गए. उसके साथ रातभर पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश घायल कर्मचारी को सुबह कार से फेंक कर फरार हो गए. कर्मचारी को किडनैप करने की घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बदमाशों के चंगुल से छूटे पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित सरकारी महिला जच्चा खाना अस्पताल में गाड़ी स्टैंड पर काम करता है. उसे कार सवार बदमाशों ने अगवा किया और फिर उसकी रात भर बेरहमी से मारपीट की. बाद में बदमाश घायल अवस्था में उसे थाटीपुर इलाके में फेंक कर भाग गए. जिस समय कार सवार बदमाश युवक को जबरदस्ती लेकर जा रहे थे, जिला अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हो गई.

शराब के लिए मांग रहे थे पैसे

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले सरकारी अस्पताल मुरार जच्चा खाना में लालेश बघेल अस्पताल की गाड़ी पार्किंग में काम करता है. लालेश के मुताबिक, रविवार और सोमवार की दर्मियानी रात रोज की तरह वह काम कर रहा था, तभी कुछ कार सवार बदमाश अस्पताल परिसर में पहुंचे. आरोप है कि वह उससे शराब के लिए पैसे मांगने लगे. उसने रुपए देने से मनाकर उनका विरोध किया.

कार से किडनैप कर ले गए बदमाश

उसके बाद बदमाश उसके साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती पकड़ कर अपनी कार में किडनैप कर ले गए.पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसे महल गांव इलाके में ले गए. वह उसके साथ रात भर मारपीट करते रहे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश उसे घायल अवस्था में सुबह के समय थाटीपुर इलाके में कार से उतार कर फरार हो गए. बाद में युवक किसी तरह मुरार थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस से दी.

पुलिस ने किए CCTV कैमरे चेक

घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए. उसमें बदमाश युवक को साथ ले जाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.