विदेशी महिला ने जांघ पर बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, भड़के लोग, बोले- अरेस्ट करो; विवाद पर क्या बोली?

ओडिशा में भगवान श्री जगन्नाथ से जुड़े एक मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है. एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और भक्तों ने इस बात पर नाराजगी जताई है. यह मामला तब सामने आया जब विदेशी महिला भगवान जगन्नाथ की छवि को अपनी जांघ पर गुदवाया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं.

इस पर भक्तों और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई. लोगों का मानना है कि भगवान जगन्नाथ ओडिशा के आराध्य देवता हैं. इस तरह उनकी छवि को शरीर के कम सम्मानजनक हिस्से पर गुदवाना आस्था का अपमान है. हिंदू सेना ने इस मामले को गंभीर मानते हुए भुवनेश्वर के शहीद नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने इसे धार्मिक आस्था का उल्लंघन बताया और जांच की मांग की.

भावनाओं के साथ खेलने का आरोप

विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दू सेना के सदस्य ने कहा “भगवान जगन्नाथ हमारे आराध्य देवता हैं, जगन्नाथ हमारे प्रेम हैं. रॉकी टैटू ने जिस तरह 4.5 करोड़ ओडिशा वासियों की भावनाओं के साथ खेला है. उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही हम ये भी मांग करते हैं कि तुरंत टैटू को मिटाया जाए और रॉकी भगवान श्री जगन्नाथ के धाम जा कर भगवान श्री जगन्नाथ से माफी मांगे.” उन्होंने जांघ पर टैटू कराने पर कड़ी निंदा की और माफी मांगने की बात कही.

महिला ने वीडियो के जरिए मांगी माफी

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बहस छिड़ी हुई है. नेटिजन्स और धार्मिक संगठनों ने मांग की है कि धार्मिक प्रतीकों के लिए ज्यादा संवेदनशीलता बरती जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाए. घटना के तूल पकड़ते ही विदेशी महिला ने अपनी गलती को मान लिया. उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया. इसके साथ ही ओडिशा के लोगों से तो माफी मांगी ही, साथ ही साथ देश भर के लोगों से माफी मांगी. महिला के माफी मांगने के बाद ये मामला शांत होता जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.