शादी करने से पहले मां से लड़की को मिलवा दो, शादी के 2 साल बाद युवक ने कही ये बात, फिर कर ली आत्महत्या

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में नजूल कॉलोनी निवासी एक युवक ने रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने मौत से पहले एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस पर अपलोड किया है, जिसमें बताया है कि वह अपनी मां और पत्नी के बीच रोज-रोज होने वाले झगड़े से परेशान हो गया है। इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा है।

दरअसल, रविवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का नजूल कॉलोनी इलाके में रेलवे पटरियों पर दो हिस्सों में शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के दोनों टुकड़े एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाए गए।

इसी बीच युवक की पहचान नजूल कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय नरेंद्र पुत्र रामदयाल रजक के रूप में हुई है। युवक का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसे उसने स्टेट्स पर अपलोड किया था। युवक के मुताबिक वह अपनी पत्नी और मां के झगड़ों से मानसिक प्रताडऩा का सामना कर रहा था, इसलिए जान देने के अलावा कोई दूसरा रास्ता उसके पास नहीं बचा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.