धमतरी में ट्रक, हाईवा और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 मार्ग पर स्थित ग्राम बालोदगहन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक ट्रक ने हाईवा को टक्कर मार दी। वहीं ठोकर इतनी जोरदार थी ,कि सड़क पर दौड़ती हुई बाइक से भी जा टकराया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए….

लोगों की सूचना पर मौके पर पुरूर थाना टीआई समेत कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं घायल हुए चार लोगों को तत्काल एंबुलेंस के द्वारा धमतरी के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर घायल सभी 4 लोगों का इलाज चल रहा है।

घायल हुए ट्रक और हाईवा के चालक, परिचालक और बाइक चालक सहित चार लोग शामिल हैं, घायल हुए सभी चार लोगों का नाम रूपेंद्र साहू,  उम्र 17 वर्ष, जिला बालोद निवासी और राजू साहू, उम्र 27 वर्ष, जिला दुर्ग निवासी इसके साथ ही रामावतार साहू,उम्र 35 वर्ष, बिलासपुर निवासी, पप्पू राम खरे, उम्र 45 वर्ष, कुरुद् निवासी बताएं जा रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.