लुधियाना: स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग पंजाब द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी) और स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि सत्र 2025-26 में स्कूल ऑफ एमिनैंस (एस.ओ.ई.) और मैरिटोरियस स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पन्न हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी तक कुल 1,64,061 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाई जिनमें से 9वीं कक्षा के लिए 75,017 और 11वीं कक्षा के लिए 89,044 छात्रों ने आवेदन किया है। रजिस्टर्ड छात्रों में से कई छात्रों ने अपने आवेदन में कुछ जानकारी गलत दर्ज की है जिसे ठीक करने के लिए 3 से 5 मार्च तक पोर्टल पर कैरेक्शन विंडो खोली जाएगी। छात्र मॉडिफाई बटन का उपयोग कर गलत जानकारी को ठीक कर सकते हैं और फाइनल सबमिशन करना अनिवार्य होगा। एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि फाइनल सबमिशन अनिवार्य है अन्यथा इसके बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा। यदि कोई छात्र फाइनल सबमिशन नहीं करता तो उसे रोल नंबर (एडमिट कार्ड) जारी नहीं किया जाएगा और वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेगा।
10 से मिलेंगे एडमिट कार्ड
9वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को आयोजित होगी जिसके लिए 10 मार्च से एडमिट कार्ड पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने जिले के सभी रजिस्टर्ड छात्रों को त्रुटि सुधार और एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.