इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार सुबह तुलसी नगर इलाके में कोबरा के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन कोबरा बुरी तरह से घायल था। रहवासियों के मुताबिक कोबरा गाड़ी के पहिए के नीचे आने के कारण कोबरा घायल हो गया था। वहीं जानकारी के बाद सांप रेस्क्यू करने वाले सोनू को तुरंत कॉल किया गया और ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया गया। सोनू ने बताया की कई घंटों तक वो गाड़ी के पहिए के नीचे दबा हुआ था इस कारण वह कोई हरकत नहीं कर पाया। कई घंटे तक वह गाड़ी के पहिए के नीचे ही दबा रहा गनीमत यह रही की कोबरा ने गाड़ी चालक पर किसी तरह का हमला नहीं किया नहीं तो कोई दूसरी घटना हो सकती थी।
वहीं रेस्क्यू के बाद कोबरा के पूंछ के टिशू भी दिखाई दिए। सोनू ने जू प्रभारी उत्तम यादव से बात कर उसे ऑपरेशन के लिए जू ले जाया गया। ब्लैक कोबरा की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई थी। इसलिए उसे सावधानी से रेस्क्यू कर ZOO ले जाया गया है। घायल कोबरा का जल्द इलाज शुरू हो जाएगा।
तुलसी नगर रहवासी शीतल ने बताया कि रोज की तरह सुबह उठने के बाद उनका बालक स्कूल के लिए निकल रहा था। तभी ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी निकाली और जब वह पौधों में पानी डालने आए तो उन्हें ब्लैक कोबरा दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत सर्प मित्र के सदस्य सोनू को कॉल किया जिसके बाद सर्प मित्र ने उसका रेस्क्यू किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.