दुबई की पिचों पर क्यों नहीं बन रहे रन? UAE बोर्ड ने दिया ऐसा जवाब

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने अपने तीनों मैच खेल लिए हैं और तीनों में जीत हासिल कर ली है. लेकिन दुबई की पिचों पर एक भी मैच में 250 रनों का आंकड़ा पार नहीं हो पाया. दुबई की धीमी पिच पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले पर अब UAE बोर्ड के सीओओ सुभान अहमद ने जवाब दिया है. दुबई की पिचों की आलोचना होने पर उनका कहना है कि, हमने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पिचों के वर्कलोड को अच्छे से मैनेज किया है.

दुबई की धीमी पिचों पर क्या बोला UAE बोर्ड?

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले UAE में ILT20 खेली गई थी. इसके 15 मुकाबले दुबई में उसी मैदान पर खेले गए जिस पर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. UAE बोर्ड के सीओओ सुभान अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में भी होंगे तो उन्होंने पिचों की तैयारी आईएलटी20 टूर्नामेंट के दौरान ही शुरू कर दी थी और टी-20 टूर्नामेंट के लिए उन पिचों का इस्तेमाल नहीं किया गया था जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस्तेमाल की जानी थी. उन्होंने कहा कि हमने आईसीसी की सभी जरूरतों का पालन किया था. और पिचों के वर्कलोड को अच्छे से मैनेज किया. सुभान अहमद के मुताबिक अब तक दुबई में हुए मैचों की अच्छी तस्वीर सामने आई है.

तीनों मैचों में नहीं बने 250 प्लस रन

दुबई में अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच हुए हैं. पहला मैच भारत ने बांग्लादेश से खेला था. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश 228 रनों पर सिमट गई थी. वहीं भारत को बांग्लादेश जैसी टीम में खिलाफ छोटा सा स्कोर चेज करने में 46.3 ओवर लग गए थे. भारत ने दूसरा मैच पाकिस्तान से खेला. पहले बैटिंग करते हुए पाक टीम 241 रनों र ढेर हो गई थी. भारत ने 42.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया था. वहीं 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ. इस मैच में भी पिच काफी स्लो रही. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 249 रनों पर ढेर हो गई. जबकि 250 रन चेज करते हुए कीवी टीम 205 रनों पर ही सिमट गई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.