जोधपुर की यूनिवर्सिटी में किसने बुलाए गुंडे? कैंपस में युवकों की बेरहमी से पिटाई; लड़की सहित 7 अरेस्ट

राजस्थान के जोधपुर के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी पुराना परिसर में कुछ युवकों की पिटाई और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. इसमें स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो में सवार होकर आए युवक कैंपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरी घटना विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एक लड़की की कुछ युवकों से विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने फोन करके बदमाशों को बुलाया था.

जोधपुर के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी कैंपस के अंदर ले जाकर कुछ युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक लड़की का कैंपस के बाहर कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उसने उन लड़कों की पिटाई करवाने के लिए फोन करके कुछ बदमाशों को बुलाया था. लड़की के फोन करते ही स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कई बदमाश तुरंत मौके पर पहुंच गए.

बदमाशों ने की युवकों की पिटाई

इसके बाद जिन लड़कों से लड़की का विवाद हुआ था बदमाशों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की और फिर गाड़ी में बैठकर शांत पड़े लॉ कैंपस में ले गए. लेकिन इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी समझा गया कि अंदर कोई विवाद हो गया. वह तुरंत गाडी का सायरन चालू करके कैंपस की तरफ निकल गया. इस बीच पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर कुछ बदमाश तो मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं, लेकिन कुछ बदमाशों और उनके साथ युवती को पुलिस ने पकड़ लिया.

CCTV में कैद हुई बदमाशी

इससे पहले वे परिसर में गाड़ियों से उतरकर कुछ युवक से मारपीट कर रहे थे, जो कि सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. जैसे ही सायरन बजा सभी युवकों में अफरा- तफरी मच गई और जल्दी से अपनी-अपनी गाड़ी में बैठकर तेजी से फरार हो गए. पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में एक युवती सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लॉ फैकल्टी के डीन सुनील असोपा ने कहा कि पुलिस की तत्परता के चलते इस पूरे घटनाक्रम पर समय पर कार्रवाई की गई.

हमने पूरी घटनाक्रम को विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचा दिया है. आने वाले समय में हम सुरक्षा को लेकर और बेहतर इंतजाम करेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.