केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामले में नया मोड़, क्या सभी आरोपी शिंदे की शिवसेना से?

जलगांव में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बताया गया है कि मामले में सभी आरोपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना से हैं. पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने खुद थाने जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थीं.

रक्षा खडसे ने कहा कि आरोपियों ने न केवल मेरी बेटी और उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की बल्कि पुलिसकर्मी के साथ भी बदसलूकी की और उस पर हमला भी किया. आरोपियों के खिलाफ मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन दो मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें से एक मामला मंत्री खडसे की बेटी से छेड़छाड़ का है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पर हमला करने का है.

इस केस में 2 आरोपी अरेस्ट

रक्षा खडसे की बेटी और उसके सहेलियों के साथ हुए छेड़छाड़ और उनके बॉडीगार्ड के साथ हुए मारपीट के मामले में अब तक जलगांव पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपियों में किरण माली और एक 17 साल का नाबालिग शामिल है. बॉडीगार्ड की एफआईआर में कुल 7 आरोपियों के नाम दर्ज है जबकि छेड़छाड़ केस में भी 7 आरोपियों के नाम हैं. इन सभी के खिलाफ बीएनएस और पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

पूरे मामले पर रक्षा खडसे ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में खडसे ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री के तौर पर नहीं एक मां के तौर पर पुलिस स्टेशन गई थी. परसों रात मेरी बेटी और उसकी सहेलियों के साथ जो घटना हुई, वह निंदनीय है. ऐसी कई माताएं होंगी जो इससे पीड़ित हैं. उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. मेरी बेटी और उसकी सहेलियां महाशिवरात्रि के मेले में गई थीं, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की.

उन्होंने पुलिस गार्ड के साथ भी बदसलूकी की. पुलिसकर्मी की मौजूदगी में भी उनकी इतनी हिम्मत थी कि वे छेड़छाड़ कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसीलिए मैंने FIR दर्ज कराई है. 30-40 लोग एकत्रित हुए और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे. वे किसी भी घर में घुस सकते हैं और जो चाहें कर सकते हैं. मैंने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

सभी आरोपी शिंदे की शिवसेना से?

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले का आरोपी अनिकेत भोई विधायक चंद्रकांत पाटिल के कट्टर समर्थक और रावेर लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख छोटूभाई का भतीजा है. बताया गया है कि अनिकेत भोई के खिलाफ मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में पहले से ही चार से पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, इस पूरे मामले में जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है, उनमें अनिकेत भोई, पीयूष मोरे, सोहम कोली, अनुज पाटिल, किरण माली, चेतन भोई, सचिन पालवे का नाम शामिल है.

पीयूष मोरे शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक हैं. सचिन पलावे शिवसेना शिंदे गुट चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ, मुक्ताई नगर शहर के प्रमुख हैं और किरण माली और सोहम कोली भी शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारियों के रिश्तेदार हैं.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- CM फडणवीस

रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ की घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि इस घटना में एक राजनीतिक दल के सदस्य शामिल थे. जिन्होंने ऐसा किया है, यह एक घटिया हरकत है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और कुछ पर पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है. सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का उत्पीड़न गलत है. उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.