कसम लेने के बाद भी शराब पीकर आया पति, गुस्से में बच्चे को पीठ पर बांध कुएं में कूदी पत्नी; दोनों की मौत
झारखंड के खूंटी जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने पहले अपने पति के साथ झगड़ा किया और फिर गुस्से में अपने बच्चे को पीठ पर बांध कर कुएं में कूद गई. जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोगों ने तुरंत महिला और उसके बच्चे को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने इन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला खूंटी जिले में कर्रा थाना क्षेत्र में सावड़ा गांव का है. जानकारी के मुताबिक सावड़ा गांव में रहने वाले बिजला बारला शराब पीने का आदी है. इस बात को लेकर आए दिन उसकी पत्नी झालो बारला के साथ झगड़े होते थे. शुक्रवार की देर शाम भी बिजला बारला शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. इस बात को लेकर दोनों पति पत्नी में झगड़े शुरू हुए और गुस्से में झालो बारला ने अपने तीन साल के मासूम बेटे को अपनी पीठ पर बांधा और दौड़ते हुए घर से बाहर निकल गई.
डूबने से मां-बेटे की मौत
उसके पीछे पीछे झालो की दो बेटियां भी दौड़ीं, लेकिन उनके देखते ही देखते झालों ने कुएं में छलांग लगा दी. इस घटना में मां बेटे की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई. इधर, मां को कुएं में छलांग लगाते देखकर दोनों बेटियां चीखने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को कुएं से बाहर निकाला. हालांकि इतने में काफी देर हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
दोनों मां बेटा दोनों ही अचेत थे. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि मृत महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. पुलिस के मुताबिक फिलहाल मां बेटे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.