दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रनेह पटेरा मार्ग पर शनिवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है, सिंगरामपुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई और इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। 24 मजदूर गंभीर रूप से घायल है, तत्काल घायलों को स्कूल की बस से जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, मृतिका की पहचान कटनी जिले की रहने वाली सरोज बाई के रूप में हुई है।
घायलों में रश्मि,हीरा ,आनंद ,कविता, सुमित अन्य मजदूर घायल हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए निजी स्कूल बस से सभी घायलों को हटा अस्पताल पहुंचाया है। यहां पर सभी का इलाज चल रहा है, हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन के अनुसार सभी मजदूर कटनी जिले के सलैया गांव से दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र में फसल कटाई के लिए जा रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.