हिंदू धर्म में हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. मासिक दुर्गाष्टमी मां दुर्गा को समर्पित है. मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा का व्रत और पूजन किया जाता है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष दुर्गा की विशेष पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि जो भी लोग मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा का व्रत और करते हैं उनको माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन व्रत और पूजन करने से जीवन में सुख-शांति आती है. जीवन में धन और वैभव बढ़ता है. इस दिन पूजन करने से जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में इस दिन व्रत और पूजन के साथ दान का भी विधान है. इस दिन दान अवश्य करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन दान करने से जीवन की सभी दुख दूर हो जाते हैं.
फाल्गुन माह की दुर्गाष्टमी कब है ?
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 6 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हो रही है. वहीं इस अष्टमी तिथि का समापन अगले दिन यानी 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर हो जाएगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 7 मार्च को फाल्गुन माह की दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी. इसी दिन इसका व्रत भी रखा जाएगा.
इन चीजों का करें दान
- मासिक दुर्गाष्टमी के दिन वस्त्रों का दान करना अच्छा माना गया है. इस दिन वस्त्रों का दान करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
- इस दिन गुड़ का दान करना चाहिए. गुड़ का दान करने से मां का आशीर्वाद मिलता है. जीवन के दुख होते हैं. मनचाहे फल प्राप्त होते हैं.
- इस दिन शहद का दान करना चाहिए. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन शहद का दान करने से शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है.
- इस दिन मां दुर्गा को जौ चढ़ाना चाहिए. मां दुर्गा को जौ चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- इस दिन घी का दान करना चाहिए. घी का दान करने से संपन्नता आती है. कुंडली में सूर्य, चंद्र, मंगल अशुभ प्रभाव दे रहे हैं, तो घी का दान करना चाहिए.
- मां दुर्गा को खीर और हलवा बहुत प्रिय हैं. इस दिन इन चीजों का भोग मां को लगाना चाहिए. फिर कन्याओं को खिलाना चाहिए.
- बिमारी से छुटकारा पाने के लिए इस दिन फल का दान करना चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.