सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का सामना, फैंस की बढ़ी धड़कनें! बन रहे हैं ऐसे समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मैच कल भारत-न्यूजीलैंड मैच के साथ खत्म हो जाएंगे. इसके बाद 4 मार्च को पहला और 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. लेकिन अभी तक सेमीफाइनल के लिए सिर्फ तीन टीमें ही तय हुई हैं. इनमें भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के रिजल्ट के साथ चौथी टीम भी सेमीफाइनल के लिए तय हो जाएगी. लेकिन भारतीय फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर भारत का सेमीफाइनल में किस टीम से सामना हो सकता है? अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि भारत की पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर हो सकती है. ऐसे में फैंस की धड़कनें अभी से बढ़ गई हैं. अब आइए इसका पूरा गणित विस्तार से समझते हैं.

कैसे सेमीफाइनल में टकरा सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया?

ग्रुप ‘ए’ में से दो टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुकी हैं, जबकि दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं ग्रुप बी से अभी सिर्फ एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में एंट्री ली है. इंग्लैंड की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. लेकिन उसका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के साथ है. इस मैच को यदि साउथ अफ्रीका जीतती है तो उसे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी. लेकिन उसे ये भी ध्यान रखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ 207+ के बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. नहीं तो अफगानिस्तान का सेमीफाइनल के लिए चांस बन सकता है. लेकिन अफगान टीम की संभावना ना के बराबर है.

इंग्लैंड को पटखनी देते ही साउथ अफ्रीका के 5 अंक हो जाएंगे. फिलहाल वो 3 अंकों के साथ है. उसने एक मैच जीता है और एक मैच बेनतीजा रहा था. ऐसे में उसके 3 अंक है. इंग्लैंड को हराते ही उसे 2 अंक और मिल जाएंगे और पूरे 5 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में तीन मैचों में एक जीत और दो बेनतीजा मैच के साथ चार पॉइंट्स लेकर बैठी ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ‘बी’ में दूसरे नंबर पर आ जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.