झारखंड के पाकुड़ में पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने ईंट से हमलाकर पति के प्राइवेट पार्ट को कुचल डाला. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. हत्या से पहले दोनों के बीच पहले तकरार हुई थी. पति ने अपनी पत्नी के करेक्टर पर सवाल कर दिया, जिससे वह भड़क गई और उसने उसकी हत्या कर दी.
घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के धरनीपहाड़ गांव की है. निर्मम हत्याकांड की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी कमली पहाड़िन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक पति लोफड़ा पहाड़िया के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ जिला के सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ईंट से कुचल दिया प्राइवेट पार्ट
घटना के मुताबिक, गुरुवार को लोफड़ा पहाड़िया और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच शराब पीने और अवैध संबंधों को लेकर झड़गा हो रहा था. शराब के नशे में पति लोफड़ा ने अपनी पत्नी को उसके चरित्र पर टिप्पणी करने लगा. इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस बीच पत्नी कमली पहाड़िन ने अपना आपा खो दिया. उसने ईंट उठाकर पति के सिर और उसके प्राइवेट पार्ट पर जमकर प्रहार शुरू कर दिया. पत्थर के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया.
पुलिस ने किया आरोपी पत्नी को गिरफ्तार
पति की हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. गांववालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उस ईंट को भी जब्त किया है, जिससे उसने अपने पीटीआई की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गोड्डा जिला में भी हुई थी ऐसी वारदात
पाकुड़ जिला की घटना से पूर्व झारखंड के ही गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र में वरुण मंडल ने अवैध संबंध की शंका में अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. उसने अपने दो साथियों टुनटुन तांती और भूदेव दास को 10 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्नी की बेरहमी से हत्या करवाई थी. पत्नी की हत्या से पहले पत्नी वरुण मंडल सहित तीनों आरोपियों ने जमकर शराब पी थी, फिर महिला को घर से धोखे से सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.