दीनानगर : दीनानगर शहर में प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण जहां शहर निवासियों के मन में चोरों का आतंक व्याप्त हो रहा है, वहीं दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में आज सभी दुकानदारों ने दीनानगर थाना प्रभारी अमृत पाल सिंह से विशेष बातचीत की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए, ताकि लोगों को जहां नुकसान हो रहा है वहीं साथ ही उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
थाना प्रमुख अमृतपाल सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि बाजारों में गश्त के लिए पी.सी.आर. व अन्य पुलिस पार्टियां तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही वह स्वयं भी पुलिस पार्टी के साथ लगातार चक्र लगाते रहेंगे। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि दुकानदार सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाएं और चौकीदार रखें। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को अपने व पी.सी.आर. मोटरसाइकिल पुलिस कर्मियों के नंबर दिए तथा कहा कि वे रात के किसी भी समय पुलिस द्वारा की जा रही गश्त की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस प्रमुख ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी दुकानों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सतर्क रहेगी। इस अवसर पर दीनानगर शहर से बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.