गुरदासपुर : बटाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर के जैंतीपुर और बटाला के रायमल में हुए बम धमाकों में शामिल मुख्य आरोपी मोहित को गुरुवार देर शाम बटाला में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में मार गिराया है।
इन सबके बाद मोहित के परिवार का बयान सामने आया है। माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरु घर से जुड़ा हुआ था और गुरु घर की सेवा करता था। हमें पूरा यकीन है कि हमारा बेटा कोई अपराध नहीं कर सकता, पुलिस ने अवैध रूप से हमारे बेटे का एनकाउंटर किया है। माता-पिता ने बताया कि वह एक महीने से काम पर जा रहा था और रोज घर आता था, लेकिन पिछले 2 दिनों से वह घर नहीं आया, जिसके बाद कल रात हमें समाचारों से पता चला कि हमारे बेटे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.