अपनी ही बहन की सुहाग का दुश्मन बना भाई, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, घटना का लाइव वीडियो आया सामने

शाजापुर :  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भरड़ गांव में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। लखन नामक व्यक्ति पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार देर रात, लखन के साले दीपक ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला किया। आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर लखन की पीठ में चाकू घोंप दिया। लखन के भाई मनीष और अन्य परिजनों ने किसी तरह उसे बचाया। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि लखन की पत्नी भी मायके पक्ष के लोगों के साथ चली गई। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल लखन को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार वाघेला ने बताया की पीड़ित लखन की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.