इंदौर। आर्थिक अपराध ब्यूरो(ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी राजेश परमार के ठिकानों पर दबिश दी। जांच एजेंसी को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी।
जानकारी के मुताबिक राजेश परमार अनियमितता के कारण फिलहाल निलंबित भी चल रहा है। छापे के लिए गुरुवार रात तीन टीम बनाई गई थी। सभी दलों ने एक साथ दबिश दी। बड़ी करवाई बिजलपुर में हुई है। एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक तीन जगह सर्चिंग चल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.