इंस्टाग्राम पर नया रील्स ऐप आने वाला है. जिससे चीनी TikTok को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अमेरिका में टिकटॉक पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में मेटा बाजी मारने की तैयारी में लग गया है. इंस्टाग्राम रील्स के लिए एक अलग ऐप मार्केट में उतार सकता है. जो केवल शॉर्ट वीडियोज के लिए ही होगा. फिलहाल इंस्टाग्राम के तरफ से ने ऐप को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर ये ऐप आता है तो कैसे काम करेगा और इससे यूजर को क्या फायदा होगा. कैसे ये टिकटॉक को हरा पाएगा. ऐसे कई सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे.
इंस्टाग्राम के दो अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स
इंस्टाग्राम पर जब से रील्स आई हैं इसने टिकटॉक की कमी को पूरा कर दिया है. इंस्टाग्राम के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें से कुछ इंस्टाग्राम पर केवल रील्स स्क्रॉल करने के लिए आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में डेली 1.76 करोड़ घंटे रील्स स्क्रॉल करते हैं. बढ़ते यूज को देखते हुए प्लेटफॉर्म एक बड़ा कमद उठाने वाला है. कंपनी रील्स के लिए अलग ऐप लॉन्च कर सकती है.
हालांकि, मेटा ने इसे कंफर्म नहीं किया है. लेकिन प्लेटफॉर्म ये फैसला इसलिए भी ले सकता है क्योंकि अमेरिका में टिकटॉक का फ्यूचर काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर आ सकता है एडिटिंग ऐप
जैसे टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस का कैपकट वीडियो एडिटिंग ऐप है वैसे ही इंस्टाग्राम पर वीडियो एडिटिंग ऐप भी आ सकता है. बीते महीने में मेटा ने वीडियो एडिटिंग ऐप के लिए ऐलान भी किया था.
अगर इंस्टाग्राम का नया ऐप आता है और वीडियो एडिटिंग टूल्स ऐड हो जाते हैं तो ये यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे प्लेटफॉर्म पर ही वीडियो एडिट करने के बाद डायरेक्ट पब्लिश भी कर सकेंगे. किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.