मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के मानव संग्रहालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद पहुंच चुके हैं। जहां प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव समेत डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के MP दौरे का आज दूसरा दिन हैं।
प्रधानमंत्री मानव संग्रहालय पहुंच चुके हैं, यहां पर पीएम GIS का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने यहां मध्य प्रदेश पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा किया। उन्होंने ‘मध्य प्रदेश अनंत संभावनाएं’ पर वीडियो का प्रसारण किया। साथ ही प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों को लॉन्च भी किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.