iPhone 15 मिल जाएगा iPhone 16e से भी सस्ता, बस करना होगा ये काम

एपल ने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया है, इस नए मॉडल का नाम है iPhone 16e. अगले हफ्ते से इस लेटेस्ट आईफोन की सेल शुरू होने वाली है, सेल शुरू होने से पहले चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप आईफोन 16ई से भी कम कीमत में iPhone 15 को खरीद सकते हैं? दोनों ही फोन के फीचर्स एक-दूसरे से कितने अलग हैं और कैसे आईफोन 15 आपको कम कीमत में मिल सकता है, चलिए जानते हैं.

iPhone 16e Price in India

इस एपल आईफोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी. 128 जीबी वाला वेरिएंट आप लोगों को 59,900 रुपए, 256 जीबी वाला वेरिएंट 69,900 रुपए और 512 जीबी वाला वेरिएंट 89,900 रुपए में मिल जाएगा.

iPhone 15 Price in India

इस आईफोन मॉडल के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 61,499 रुपए, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 70,999 रुपए और 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत 87,999 रुपए है. अब आप सोच रहे होंगे कि आईफोन 15 की कीमत तो आईफोन 16ई से ज्यादा है फिर क्यों हम कह रहे हैं कि ये फोन आपको आईफोन16ई से भी कम कीमत में मिल जाएगा?

ऐसे मिलेगा सस्ते में आईफोन 15

दरअसल, अमेजन पर आईफोन 15 के साथ ढेरों ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं जो पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं. अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट करने पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

ये फायदा केवल ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा. 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने के बाद 61,499 रुपए वाला वेरिएंट आपको 59,499 रुपए का पड़ेगा यानी आईफोन 16ई के बेस वेरिएंट की कीमत से भी 401 रुपए सस्ता. अगर आपको 2 हजार की छूट चाहिए तो आपको फेडरल बैंक कार्ड से पेमेंट करनी होगी.

iPhone 16e vs iPhone 15: क्या है अंतर

डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है. फर्क बस इतना है कि आईफोन 15 में डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है जो एपल के सबसे सस्ते मॉडल में नहीं है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो आईफोन 16ई में ए18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है और ये फोन Apple Intelligence सपोर्ट करेगा. वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 15 में ए16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है लेकिन इस डिवाइस में दिया हार्डवेयर एपल इंटेलिजेंस सपोर्ट नहीं करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16ई में नया सी1 सेल्युलर मॉडम दिया गया है जो बेहतर बैटरी लाइफ देता है. इस मॉडम के साथ फोन वीडियो प्लेबैक पर 26 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है. वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 15 में क्वालकॉम एक्स70 मॉडल मिलता है जो वीडियो प्लेबैक पर 20 घंटे की बैटरी लाइफ देता है.

कैमरा की बात करें तो आईफोन 16ई के रियर में 48 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. वहीं, आईफोन 15 के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.