उज्जैन में पहली बार होगा ड्रोन शो, आकाश में बनेगी शिवजी की छवि

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार गुड़ी पड़वा 30 मार्च पर उज्जैन में ड्रोन शो कराने जा रही है। यह प्रदेश के इतिहास में पहला शो होगा, जिसमें मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीओएसटी) शिप्रा नदी पर 500 से अधिक ड्रोन उड़ाकर आकाश में भगवान शिव, सम्राट विक्रमादित्य और उज्जैन के ऐतिहासिक स्थलों की छवि बनाएगी।

यह दृश्य लुभावना होगा। ड्रोन शो 125 दिवसीय विक्रमोत्सव के अंतर्गत दत्त अखाड़ा घाट पर रखे नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में होगा। कार्यक्रम में आतिशबाजी की जाएगी। इस दौरान प्रदेश का सबसे बड़ा 21 लाख रुपये धनराशि का सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय सम्मान एवं सम्राट विक्रमादित्य शिखर सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.