मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया

गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है. यह वारदात इस पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. यह वारदातबीते 21 फरवरी की रात का है. इस वारदात में तीन लोगों ने हवाई फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप पर जबरन डीजल और पेट्रोल भराया. यही नहीं, पेट्रोल पंप पर लगे एलसीडी टीवी को भी खोल लिया. इस संबंध में पंप मालिक ने पुलिस में शिकायत दी थी.

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की. इसमें पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कोई और नहीं, बल्कि इसी पंप पर काम करने वाले कर्मचारी हैं. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमित ने बताया कि वह पहले उस पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में काम करता था, लेकिन समय पर सैलरी न मिलने के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी.

पैसे नहीं मिली तो किया लूट

सुमित के दो साथी रजत और विकास भी इसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन थे और उन्हें भी सैलरी नहीं मिल रही थी, इस कारण उन्होंने भी वहां से काम छोड़ दिया था. 21 फरवरी को ये तीनों अपनी बकाया सैलरी लेने पेट्रोल पंप पर पहुंचे, लेकिन पंप बंद था. इसके बाद, उन्होंने पेट्रोल पंप को फिर से खोला और अपनी कार में पेट्रोल और डीजल भर लिया. इसके साथ ही, डीजल से भरी एक केन भी अपनी कार में रख ली. जब आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर लगे डीवीआर को निकालने की कोशिश की, तो वहां मौजूद एक सेल्समैन से उनकी बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद, आरोपियों ने एलसीडी टीवी को उठाया और फरार हो गए.

पुलिस का बयान

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया और उसकी कार से डीजल से भरी केन बरामद की. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. डीपी देहात के एसपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि आरोपियों का पेट्रोल पंप पर सैलरी का बकाया था, जिसके कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.