इंदौर पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का किया खुलासा,दो आरोपियों को पकड़ा

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया सोना-चांदी के जेवर बरामद कर लिए हैं। पुलिस अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। यह मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। जहां 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम दीपक उर्फ गजनी और कृष्णाराम हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 फरवरी 2025 को फरियादिया रूबी राठौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादिया का कहना था कि रात 2:15 बजे जब वह छत पर सो रही थी, तभी बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कुछ समय बाद जब वह नीचे आई, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और घर का सामान बिखरा पड़ा था। नगदी और सोने चांदी के गहने गायब थे।

विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों को पकड़ लिया है। चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.