क्या घर बैठे दिल्ली की महिलाओं को मिल जाएंगे 2500 रुपये, कैसे होगा आवेदन?

दिल्ली में नई सरकार का गठन हो चुका है. रेखा गुप्ता ने सीएम की कमान संभाल ली हैं. इसी के बाद अब जिन वादों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा उनको पूरा करने के लिए पार्टी पहले ही दिन से एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली के इस चुनाव में महिलाओं ने अहम रोल निभाया और साइलेंट वोटर माने जाने वाली महिलाओं पर सभी दलों ने खासा ध्यान दिया. इसी के चलते बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया था.

अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता देंगे. इसी के बाद जीत हासिल करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात का ऐलान किया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के अकाउंट में सहायता की पहली किस्त आएगी. हालांकि, विपक्ष ने इस स्कीम को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP विधायक आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की स्कीम को पारित किया जाएगा, लेकिन यह झूठ साबित हुआ है.

लेकिन आप सभी के जहन में इस स्कीम को लेकर कुछ सवाल उठ रहे होंगे

    1. सवाल 1- कब शुरू होगी स्कीम
    2. सवाल2- किन महिलाओं को मिलेगी सहायता
  1. सवाल 3- कैसे करना होगा आवेदन
  2. सवाल 4- कैसे मिलेंगे पैसे

कब शुरू होगी स्कीम?

चलिए आपको एक-एक करके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं. पहला और सबसे मुख्य सवाल है कि यह स्कीम कब शुरू होगी? 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 48 सीटों के साथ जीत हासिल की. इसी के बाद इस बात पर सस्पेंस था कि राजधानी में सीएम की कमान किसको सौंपी जाएगी. फिर 20 फरवरी को सरकार का गठन हुआ और महिला सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की कमान संभाली. देश में सरकार का गठन होने के बाद ही रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सहायता की पहली किस्त मिलेगी. अकाउंट में 2500 रुपये आएंगे.

साथ ही कैबिनेट की पहली बैठक में भी महिला सशक्तिकरण और कल्याण के लिए ₹2500 की वित्तीय सहायता योजना पर चर्चा हुई. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता देना है.

किन महिलाओं को मिलेगी सहायता?

दिल्ली में बीजेपी ने महिलाओं के लिए जो यह स्कीम शुरू की है इसका नाम महिला समृद्धि योजना है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को 2500 रुपये देगी. वहीं, सरकार ने इस बात का ऐलान भी पहले ही कर दिया था कि इस स्कीम के तहत सहायता राशि सिर्फ गरीब महिलाओं को मिलेगी. इस राशि से सरकार उन्हीं महिलाओं की मदद करेगी जो मजबूर और परेशान हैं. साथ ही गरीबी का सामना कर रही हैं. यही वजह है कि इस स्कीम को हासिल करने के लिए उनके पास बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) (Below Poverty Line) or EWS (Economically Weaker Section) का कार्ड हो.

किन चीजों का होना जरूरी?

महिलाओं के लिए यह सहायता हासिल करने के लिए दूसरी बड़ी पात्रता (eligibility) है कि महिलाओं के पास खुद का एक बैंक अकाउंट हो और यह बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड के साथ लिंक हो. अगर उनके खुद के नाम पर बैंक अकाउंट नहीं होगा तो इस स्कीम की सहायता हासिल करने में वो चूक भी सकती हैं.

कैसे करना होगा आवेदन?

अब आता है सबसे अहम सवाल कि आपको इस स्कीम को हासिल करने के लिए कैसे आवेदन करना होगा? महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को सहायता हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. अभी तक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है. जब वो की जाएगी तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. अब जान लेते हैं कि आवेदन करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी?

  1. आधार कार्ड
  2. घर के पते का प्रूफ देने के लिए वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली का बिल देना होगा
  3. बीपीएल, EWS सर्टिफिकेट देना होगा
  4. बैंक अकाउंट डिटेल देनी होंगी

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

बीजेपी शासित बाकी राज्यों की ही तरह दिल्ली में भी महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होगा. जल्द ही इस बारे में सरकार नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. इसी के बाद इस स्कीम में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. दिल्ली सरकार की ज्यादातर योजनाओं के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आप किसी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, अभी अनुमान है कि बाकी राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी सरकार इसी तरह से इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराएगी. लेकिन, कोई नई प्रक्रिया भी लागू हो सकती है.

कैसे और कब मिलेंगे पैसे

इस स्कीम में पैसे लेने के लिए किसी भी महिला को किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. किसी भी महिला को वित्तीय सहाया 2500 रुपये लेने के लिए किसी के भी पास नहीं जाना होगा. आपको किसी भी तरह का पत्र या सूचना इस सहायता को लेने के लिए किसी को नहीं देनी होगी. बल्कि, पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे. आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि आपके अकाउंट में पैसे आ गए हैं और आप अपने बैंक में जाकर पैसे निकाल सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.