टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटक लिए. जबकि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी तीन विकेट चटका दिए. इसी के साथ राणा अब चर्चा में आ गए हैं. ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी या किसी भी आईसीसी इवेंट में डेब्यू मैच था. इससे पहले उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में तीन-तीन विकेट लिए हैं. इस तरह से देखा जाए तो हर्षित ने डेब्यू मैच में ही 13 विकेट झटक लिए. हर्षित ने लगातार चार बार ये कारनामा किया और इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत नसीब हुई.
टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में चटकाए थे 3 विकेट
23 साल के हर्षित ने भारत के लिए टेस्ट में नवंबर 2024 में डेब्यू किया था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में राणा ने एक विकेट हासिल किया था. और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था.
टी-20I डेब्यू में 33/3
हर्षित का टी-20 इंटरनेशल में डेब्यू अनोखे तरीके से हुआ था. भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला गया था. हर्षित पहले इस मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट शामिल किया गया और उन्होंने टी-20I डेब्यू में 33 रन देकर तीन विकेट लिए थे. भारत ने ये मैच 15 रनों से जीता था.
वनडे डेब्यू में 53/3
राणा ने अपना वनडे डेब्यू 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से किया था जो कि नागपुर में खेला गया था. इस मैच में भी राणा ने तीन विकेट लिए. उन्होंने 7 ओवरों में 53 रन दिए थे. इस मैच में भारत को चार विकेट से जीत मिली थी.
चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी लिए तीन विकेट
20 फरवरी को हर्षित का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू हुआ. राणा अपना पहला आईसीसी इवेंट खेल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी राणा ने तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 7.4 ओवर में 31 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की. भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.