चंद्र ग्रहण के साथ सूर्य गोचर के दुर्लभ संयोग से इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता!
मार्च का महीना ग्र्हों के गोचर के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है. इसी महीने में कर्मफल दाता और न्याय के देवता शनि देव का 29 तारीख को मीन राशि में प्रवेश होगा. वहीं मार्च महीने में 14 तारीख को होली वाले दिन ग्रहों के राजा भगवान सूर्य का मीन राशि में जाएंगे. इस दिन चंद्र ग्रहण भी रहेगा. मतलब 14 मार्च को होली के दिन सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग बनेगा.
100 साल बाद बनेगा ये संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 100 साल बाद सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का ये संयोग बनेगा. सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण के संयोग से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. इन राशि के जातकों को अचानक धन का लाभ हो सकता है. हर काम में सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौनसी हैं.
वृष राशि
सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का संयोग वृष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. क्योंकि भगवान सूर्य का गोचर वृष राशि के इनकम भाव में होगा. ऐसे में इस दौरान वृष राशि के जातकों की आय बढ़ सकती है. कारोबारी जातक इस दौरान पार्टनरशिप कर सकते हैं. निवेश से लाभ हो सकता है. शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश के लिहाज से समय अच्छा है.
कर्क राशि
सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का संयोग कर्क राशि के जातकों के लिए लाभ देने वाला साबित हो सकता है. क्योंकि भगवान सूर्य का गोचर कर्क राशि के भाग्य स्थान पर होगा. इस समय कर्क राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है. अध्यात्मिक उन्नति मिल सकती है. शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है. यात्रा के योग बनेंगे. इस समय कर्क राशि वाले जो काम करेंगे उसकी तारीफ होगी. बेरोजगार जातकों को नौकरी के नए मौके प्राप्त हो सकते हैं.
मिथुन राशि
सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का संयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है. क्योंकि भगवान सूर्य का गोचर मिथुन राशि के कर्म भाव में होगा. ये समय कारोबारी और नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इस समय नई नौकरी मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आय बढ़ सकती है. कारोबार में सफलता मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.