आधी रात को देवर खटखटाता रहा दरवाजा, भाभी दीवार के सुराख से प्रेमी संग हो गई फुर्र… तीन बेटियों पर भी नहीं खाया तरस

मध्य प्रदेश के दमोह से ममता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां तीन बच्चियों और बूढ़ी सास को घर में सोता छोड़ एक महिला अपने प्रेमी संग भाग गई. हैरानी की बात ये है कि वो घर की दीवार पर बने सुराख से भागी है. दरअसल, आधी रात को महिला का प्रेमी उससे मिलने पहुंचा था. पति दूसरी जगह नौकरी करता है, इसलिए वो कभी-कबार ही घर आता था. पड़ोस में ही महिला का देवर भी रहता है. बुधवार रात को महिला के देवर को शक हुआ कि भाई के घर में शायद कोई चोर घुस आया है.

देवर तुरंत अपने भाई के घर पहुंचा. वो बाहर से दरवाजा खटखटा रहा था. घर में दो कमरे थे. एक कमरे में महिला की सास और तीन बच्चियां सो रही थीं. दूसरे में महिला अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी. देवर ने दरवाजा खटखटाया तो भाभी डर गई. सास ने बाहर का दरवाजा खोला लेकिन भाभी दूसरे कमरे में दुबकी रही. देवर को शक हुआ तो वो उसे दरवाजा खोलने को कहने लगा. लेकिन भाभी ने दरवाजा नहीं खोला.

इसके बाद देवर ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो पाया कि महिला वहां से भाग चुकी थी. वहां दीवार पर बड़ा सा सुराख दिखा, जिससे महिला प्रेमी संग भागी. मामला पथरिया इलाके का है. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

दीवार के इसी सुराख से महिला का प्रेमी रोज उससे मिलने आता था. इसी के जरिए महिला घर से भाग खड़ी हुई है. नरेंद्र जैन ने बताया- मैं कटनी में नोकरी करता हूं. जबकि, मेरा परिवार पथरिया में रहता है. बुधवार रात को मेरा पूरा परिवार घर में सोया था. तभी मेरे भाई को शक हुआ कि मेरी पत्नी सीमा के कमरे में कोई है. उसने आवाज लगाई लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं हुई. दरवाजा खटखटाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला.

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. रात के वक्त ही पथरिया पुलिस घर में गई. जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. लेकिन अंदर कोई नही था, बल्कि दीवार में एक बड़ा सुराख था, जिसमें से निकल कर नरेंद्र की बीवी सीमा फरार हो गई थी. जब पुलिस ने आसपास छानबीन की तो इसी सुराग के पास एक बाइक खड़ी थी जो कि जबलपुर जिले के महौली के रहने वाले सत्यम चौहान नाम के युवक की थी.

जब और तहकीकात की गई तो मालूम चला कि सीमा का प्रेम प्रसंग सत्यम के साथ चल रहा था. फिर साफ हो गया कि सीमा सत्यम के साथ ही भागी है. जांच में ये भी पाया गया कि दीवार में जो बड़ा सा सुराग था. उसी सुराख के जरिये कई दिनों से सीमा का प्रेमी सत्यम उसके घर आता जाता था.

पहले भी पकड़ा था दोनों को

सीमा और नरेंद्र की शादी 10 साल पहले हुई थी. उनकी तीन बेटियां हैं. भागने से पहले सीमा को तीन बच्चियों और 80 साल की बूढ़ी सास पर भी तरस न आया. नरेंद्र ने बताया- मैंने पहले भी सीमा को सत्यम के साथ बात करते हुए पकड़ा था. उसे समझाया भी था कि ये सब गलत है. लेकिन नहीं जानता था कि वो सच में ही भाग जाएगी. फिलहाल, पुलिस सीमा और सत्यम की तलाश कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.