राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी / जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि शासन के निर्देशानुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा दिनांक 24 फरवरी से प्रारंभ होगी। परीक्षा का समय दोपहर 02 बजे से 04:30 बजे तक कुल 02:30 घंटे रहेगा। जिले के 08 विकासखण्डों के 80 जनशिक्षा केन्द्रो में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 5वीं के 20527 विद्यार्थियों एवं कक्षा 8वीं के 22424 विद्यार्थियों कुल 42951 विद्यार्थियों के लिए 221 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है।
उन्होंने बताया कि समस्त बच्चों को जनशिक्षा केन्द्र स्तर एवं विकासखण्ड स्तर से त्रुटि रहित प्रवेश-पत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त परीक्षा केन्द्रों में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु बीआरसीसी तथा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। परीक्षा में छात्रों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का दायित्व संबंधित संस्था प्रमुख जनशिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं बीआरसीसी की होगी। परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम प्रभारी सी. के. बिसेन, एपीसी अकादमिक मो.नं.- 9424928750 एवं सतेन्द्र अवधिया मो.नं.-9425445749 जिला शिक्षा केन्द्र को नियुक्त किया गया है।