तुम्हारा गाजियाबाद बना दूंगा… कार में आए लोगों ने गार्ड को दी धमकी और चढ़ा दी गाड़ी

रविवार को मुंबई के मीरा रोड से एक खबर सामने आई थी, जहां स्थित जेपी नॉर्थ बार्सिलोना बिल्डिंग सोसायटी में एक तेज रफ्तार कार ने 8 लोगों को टक्कर मार दी थी. इनमें 3 सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि इसमें मुख्य आरोपी कशिश गुप्ता नाम का शख्स है, जो एक अख्खड़, घमंडी और बदमाश टाइप्स पेशेवर अपराधी है.

कशिश गुप्ता के खिलाफ 3 मामले इससे पहले भी दर्ज हैं, जिसमें नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, मारपीट और एडीपीएस यानी ड्रग्स का मामले शामिल हैं. कशिश गुप्ता ने जिन गार्ड्स पर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाई. उन्हें वो बार-बार एक बात बोल रहा था कि तुम्हारा मैं गाजियाबाद कर दूंगा. घटना में शामिल बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

इस घटना में तीन आरोपियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने कार में सवार एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बाकी 2 की तलाश जारी है. इनके नाम कशिश ग्यानेन्द्र गुप्ता और अक्षित ग्यानेन्द्र गुप्ता और कौस्तुब हैं. हिरासत में लिए गए आरोपी कौस्तुब से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की सिक्योरिटी गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने के पीछे क्या मंशा थी. पुलिस ने कहा कि हमने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

दोनों का अपराधी किस्म का रहा इतिहास

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 109,आर्म्स एक्ट 3,25 के तहत मामला दर्ज हुआ है. कशिश गुप्ता गाड़ी चला रहा था. अक्षित गुप्ता, जो कशिश का भाई है. वह बगल में बैठा था. इन आरोपियों में कशिश गुप्ता पर पास्को एक्ट के तहत, नारकोटिक्स के तहत पहले भी मामला दर्ज हुआ है, साथ ही और भी मामले दर्ज हैं. दोनों भाइयों का अपराधी किस्म का इतिहास रहा है.

गार्ड को धमकी दी और ऊपर चढ़ा दी गाड़ी

मीरा रोड के जेपी नार्थ की बार्सिलोना हाईराइज सोसाइटी में जहां 18 फरवरी को सुबह 7 बजे के करीब ये घटना हुई थी. सोसाइटी में रहने वाले 2 फ्लैट ओनर ने पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई. बताया गया कि जब गार्ड ने कार सवार युवकों को अंदर जाने से रोका तो उन्होंने गार्ड से बहस शुरू कर दी और बंदूक से गार्ड को डराया कि तुम्हारा गाजियाबाद बना देंगे. इसके बाद उन्होंने गार्ड के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.