रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक विश्वविद्यालय में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को आयोजित पेपर निरस्त कराने की बात कह रहे हैं।
कहा कि उन्होंने भी भोज विश्वविद्यालय की ओपन परीक्षा में विद्यार्थियों को नकल करते हुए वीडियो में देखा है। वहीं बहुप्रसारित वीडियो में विद्यार्थी कैमरे के सामने कह रहे हैं कि उन्होंने एक से डेढ़ हजार रुपये दिए हैं तो वे नकल तो करेंगे ही। विद्यार्थी किताब, मोबाइल रखकर नकल करते दिखे। दरअसल, एसएससी डिस्क्रीट मैथमेटिक्स की परीक्षा के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने नेहरू स्मारक महाविद्यालय को केंद्र बनाया है।
यह था मामला
मंगलवार को चाकघाट के अशासकीय नेहरू स्मारक महाविद्यालय में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। कक्षा में मौजूद एक युवक ने मोबाइल से नकल कर रहे छात्रों का वीडियो बना लिया था।
जिसे बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस परीक्षा में 60 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 फरवरी से पांच मार्च तक आयोजित की जा रही हैं।
नकल करने लिए छात्रों ने दिए 1000 से 1500 रुपए
छात्रों वीडियो में बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद नकल कराने की व्यवस्था करता है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने ऑन कैमरा बताया कि प्रत्येक छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते हैं।
60 परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा
चाकघाट में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की एमएससी की परीक्षा चल रही थी। इसमें 60 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अभी ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने नईदुनिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने भी परीक्षा हाल में विद्यार्थियों को नकल करते हुए वीडियो में देखा है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि क्लासरूम में मौजूद एक युवक ने मोबाइल से चीटिंग कर रहे छात्रों का वीडियो बना लिया था। जिसे बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.