मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में टाइगर रिजर्व जो देश-दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि यहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में देश के कोने-कोने से पर्यटक बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं, और यहां आने वाले पर्यटक कई बार शिकार के ऐसे मामले देखकर अचंभित हो जाते हैं, जब कोई बाघ किसी वन्य जीव का शिकार करता है, कुछ ऐसा ही नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व आए सैलानियों को पर्यटन जोन हिनोता गेट के पास देखने को मिला।
जहां बाघ के द्वारा भारी भरकम बैल का शिकार कर उसे कुछ ही पल में मौत के घाट उतार दिया गया, कुछ पल के लिए तो वहां गाड़ियों में सैकड़ो सैलानी उक्त नजारे को देखकर अचंभित रह गए, इसी बीच किसी पर्यटक ने इस नजारे को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह पन्ना टाइगर रिजर्व का पी 663 नर बाघ है, जिसके द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर घूम रहे एक बैल का शिकार किया। बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि लगातार पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, और यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांचित करने वाले दृश्य देखने को मिल रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.