महिला सरपंच के पति की गोली मारकर ह/त्या, माहौल तनावपूर्ण

पंजाब में एक बार फायरिंग की घटना सामने आई है, जहां महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरी घटना अबोहर से सामने आई है, जहां पंचायत के दौरान महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार अबोहर के कलर खेड़ा में नाले की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आज पंचायत थी इस दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने सरपंच के पति पर गोली चला दी, जिसके बाद उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शंकर के रूप में हुई जोकि महिला सरपंच का पति है। बताया जा रहा है कि आज शाम मृतक के भतीजे का शादी है और उससे पहले ही ये घटना हो गई, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

ये भी जानकारी मिली है कि नाले के पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आज पंचायत थी। इस दौरान पहले दोनों पक्षों में बहस हुई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण भी हो गया। इसके बाद वहां पर मौजूद व्यक्ति ने देखते ही देखते सरपंच के पति शंकर पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.