पंजाब की एक खाद फैक्ट्री में पुलिस की रेड होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोराहा के पास स्थित गांव बरमालीपुर में एक नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली खाद बनाने का सामान बरामद किया है।
यह फैक्ट्री कई सालों से चल रही थी और कुछ साल पहले भी कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी करते हुए यहां से जाली खाद जब्त की थी। जोकि मार्केट में धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही थी। इस संबंध में फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दोराहा थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग की तरफ से छापेमारी जारी है और नकली खाद का समान बरामद कर कारोबार से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.