दिल्ली से सटे नोएडा एनसीआर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. इटावा की रहने वाली महिला ने अपने पति समेत और बैंक कर्मियों पर उसके साथ धोखा धड़ी करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि सबने उसके साथ मिलकर 41 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. ऐसे में महिला की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 63 में एफआईआर दर्ज की गई है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर उसके फर्जी हस्ताक्षर करके दिल्ली स्थित संपत्ति पर 41 लाख रुपये का लोन ले लिया है. पीड़िता की पहचान इटावा के गांव खुदायगंज निवासी कृष्णा सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कृष्णा सिंह ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई है.
2008 में हुई थी शादी
महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी कुलभूषण सिंह से 2008 में हुई थी. शुरू शुरू में दोनों में सब सही था, लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए. ऐसे में वह दोनों सात जून 2022 से अलग रह रहे हैं. कृष्णा ने पति से तलाक लेने के लिए केस दायर कर रखा है. कृष्णा का आरोप है कि शादी के बाद से उन्हें पति द्वारा प्रताड़ित किया गया. साथ ही मायके से मंगवाए रुपये से धोखाधड़ी करके दिल्ली के कोंडली में फ्लैट खरीदने के लिए संयुक्त रूप से आठ नवंबर 2017 में आईडीबीआई बैंक से 42 लाख रुपये का लोन ले लिया.
41 लाख रुपये का लिया गया टॉप अप लोन
महिला ने बताया कि बैंक की राशि लगभग जमा कर दी गई और जून 2022 में 12 लाख 70 हजार रुपये लगभग लोन के शेष थे, जिसकी जानकारी उन्हें अब मिली है कि आईडीबीआई बैंक की शाखा सेक्टर-63 से उस संपत्ति पर 41 लाख रुपये का टॉप अप लोन लिया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.