नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशों के परिपालन में  परिवहन  विभाग द्वारा 19 फरवरी को सिवनी एवं अन्य चेक प्वाइंट में जाँच की गई। जिसमें 08 वाहनों पर कुल 17 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
जाँच दौरान स्कूल बस क्रमांक MP22L0395 जिस पर बिना फिटनेस के संचालन किए जाने पर 2000/- का समन शुल्क आरोपित किया गया। इसी तरह वाहन क्रमांक MH40CM3432 tksजिस पर ओवर लोडिंग पाये जाने पर 05 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह स्कूल वाहन क्रमांक MP22P0331 जिस पर नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने के कारण 02 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित करते हुए अन्य 05 वाहनों से 08 हजार रूपये  का समन शुल्क वसूल किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.